FeaturedJamshedpurJharkhand

परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर परिसर बिष्टुपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया गया

जमशेदपुर । पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में आयोजित सप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर के तहत परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर परिसर बिष्टुपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने उपस्थित योग साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल को भारत के कई नामचीन योग संस्थानों ने मिलकर तैयार किया है। यह विश्व के उन सभी व्यक्तियों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है जो अपने जीवन में योग का शुभारंभ करना चाहते हैं। आगे उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग परिवार द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंस में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगी जिसमें लगभग 2000 योग साधकों की उपस्थिति रहेगी। परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के अध्यक्ष मानस कुमार मिश्रा ने बताया कि परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति द्वारा भी इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पहली बार बिष्टुपुर स्थित मंदिर प्रांगण में भव्य योग शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों योग साधकों की उपस्थिति रहेगी । मौके पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, चंद्रशेखर झा, अजीत मिश्रा, संतोष कुमार ठाकुर, सरोज कुमार झा, रमण कुमार चौधरी, अरुण कुमार राय, संजय नारायण खां ,कैलाश झा, चंदन कुमार खां ,ओम प्रकाश ठाकुर, ललित झा, निर्मल खां, शंकर पाठक एवं राजकुमार मिश्र की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button