जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में 5 सूत्री मांग पत्र विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौपा
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो बस्ती का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार को पांच सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया। अंसार खान ने संजीव कुमार को बताया मानगो के कई क्षेत्रों में अभी केबुल नहीं लगाया गया है और कई क्षेत्रों में बिजली के पोल भी नहीं है।और कुछ जगह पर काफी डैमेज पोल खड़े हुए हैं कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। वारिस कॉलोनी में मेन रोड महल इन से लेकर जबिर पुल तक 6 बिजली के पोल और जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 में दो बिजली पोल जवाहर नगर रोड नंबर 9 अनवारुल मस्जिद के पास गली के अंदर दो पल और जवाहर नगर रोड नंबर 13 अ बस्सी में 6 पोल लगाया जाए और तारों को हटाकर केबुल लगाया जाए। विद्युत कार्य पालक अभियंता संजीव कुमार ने आश्वासन दिया शिया मस्जिद के पास काम चल रहा है इसके बाद आपका जितना भी कंप्लेन है एक हफ्ते के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा। आज प्रतिनिधि मंडल में वेलफेयर कमेटी के सेक्रेटरी आबिद हुसैन, कमेटी के सदर अरशद हुसैन, कमेटी के नाऐब सदर नसीम अउल्लाह,और तैयबा मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद इसरार खान, मुन्ना, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद कैफी, आदिल खान, आरजू खान, युसूफ अली शामिल हुए।