तीन दिवसीय बीटूबी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एवं इंजिनियरिंग एक्सपो का समापन
जमशेदपुर: आदित्यपुर ऑटो कल्स्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा ऑटो कलस्टर एवं एसिया के सहयोग से चल रहे तीन दिवसीय बीटूबी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एवं इजीनियरिंग एक्सपो का समापन सम्पन्न हो गया। एक्सपो में आये उद्योगपतियों, खुदरा औद्योगिक व्यवसायी एवं अन्य ग्राहक काफी प्रसन्न नजर आये कारण जो मशीन के लिए उन्हें देश के अन्य राज्यों में जाना पड़ता वह मशीन उन्हें उनके शहर में ही लाइव डेमोस्ट्रेशन के साथ मिल गया साथ ही अच्छी खासी डिसकांउट के साथ। इन्डोमैक बिजनेस सौल्युशन्स के आयोजकों ने कहा कि एक्सपो के सफल संचालन में ऑटो कलस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस एन ठाकुर एवं एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल एवं महासचिव प्रवीण गुटगुटिया सहित अन्य लोगों का सक्रीय योगदान रहा जहाँ हमारे आशा से बढ़कर लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। लगभग 20000 से अधिक लोगों ने एक्सपो का भ्रमण किया एवं लगभग 520 करोड़ के आस-पास की बुकिंग की गई। ऑटो कलस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस. एन. ठाकुर एवं श्री इंदर अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में हम यहाँ के उद्योगपतियों के लिए और भी बेहतर तरीके से और अधिक संख्या में देश के विभिन्न भागों से मशीन एवं नये टेक्नोलॉजी से सम्बंधित अपने सदस्यों को अवगत कराने का प्रयास करेंगे।