झारखंडी जनमानस की है यही पुकार बनेगी राज्य में एनडीए की सरकार : सहीस
वादा खिलाफी करने वालो के साथ जनता भी खिलाफत करेगी - कन्हैया सिंह
जमशेदपुर। आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह जुगसलाई क्षेत्र के लोकप्रिय नेता जुगसलाई सीट से एनडीए प्रत्यासी के रूप में पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र साहिश ने नामांकन किया। इससे पूर्व मंत्री ने सुबह घर मुंचूडीह से निकले और अपने पूर्वजों के समक्ष माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किए फिर हाथी घोड़ा मंदिर जाकर बतौर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर नामांकन के लिए निकले जो बोड़ाम से पूरे जुलूस के शक्ल में बोधि मंदिर और फिर उपायुक्त कार्यालय में नामांकन किया ।
उक्त अवसर पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जुगसलाई विधानसभा के चुनाव प्रभारी कन्हैया सिंह ने कहा कि जो पार्टी जनता के साथ वादा खिलाफी करेगी जनता उसके साथ वादा खिलाफी करेगी क्योंकि वर्तमान विधायक की कारगुजारिया जनता से छिपी नहीं है और उन्हें सबक सिखाने के लिए 13 नवंबर को एक नया इतिहास रचेगी और और आजसू पार्टी को जुगसलाई सीट से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस को जिताकर मंत्री बनाने और फिर क्षेत्र की जनभावनाओं के साथ कार्य करने की बात कही
नामांकन करने आए पूर्व मंत्री श्री सहीस ने कहा कि झारखंडी जनमानस की यही पुकार अबकी बनेगी एनडीए की सरकार साथ ही श्री सहीस ने कहा कि
आजसू पार्टी का संकल्प है जुगसलाई विधानसभा को सिल्ली विधानसभा जैसे मॉडल विधानसभा के रूप में स्थापित करने और सभी प्रखंड के पंचायतों में विकास का लिए निम्न वायदे के साथ जनता के बीच जाऊंगा जो इस प्रकार है
• डोर-स्टेप कचड़ा उठाव एवं उचित निस्तारण: पंचायत क्षेत्रों में घर-घर से कचड़ा उठाने की सुविधा एवं समुचित निस्तारण का प्रबंध
• स्वास्थ्य जाँच शिविर: प्रत्येक महीने पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन।
स्थायी हाट बाजार की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों के लिए स्थायी हाट बाजार की स्थापना
• सड़क मार्ग निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था: घोड़ाबंधा मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाईट का प्रबंध, ग्वालाडेरा से गोविंदपुर को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग का शीघ्र निर्माण एवं समुचित प्रकाश का प्रबंध।
•महिला एवं युवा सशक्तिकरण: पंचायत स्तर पर कौशल विकास कार्यक्रम, जिससे महिलाओं एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा साथ ही महिलाओ समूह को जागृत कर उन्हे स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में लघु उद्योग संयंत्र की स्थापना।
स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छे डॉक्टरों द्वारा नियमित उपचार का प्रबंध।
• धार्मिक धरोहर संरक्षण: जुगसलाई विधानसभा में स्थानीय स्तर पर सभी समुदाय और धर्म के पंचायत भवन (पूर्वी) में ‘घोड़ापाथर’ एवं ‘दरबार मेला’ के संरक्षण और सौंदर्यीकरण का प्रबंध। सरना एवं मसना स्थलों के अलावे प्रमुख मंदिरों, इत्यादि धार्मिक महत्व के स्थानों का जीर्णोद्धार.
•विवाह मंडप का निर्माण: जुगसलाई विधानसभा में में भव्य विवाह मंडप भवन का निर्माण सुनिश्चित करना और बेटियों की सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य
एम्बुलेंस एवं शव वाहन सुविधा: पूरे विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क एम्बुलेंस एवं शव-वाहन की सेवा उपलब्ध कराना
राशन वितरण: पंचायत के पीडीएस स्टोर से राशन की नियमित और सुचारु उठाव की व्यवस्था।
•सार्वजनिक शौचालय की स्थापना: प्रमुख बाजारों में सार्वजनिक यूरिनल की स्थापना।
•जन औषधि केंद्र: प्रत्येक ग्राम पंचायत में सस्ती दवाईयों की उपलब्धता के लिए ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ खोलने का प्रयास।
•स्कूलों में मुफ्त शिक्षा: गरीब बच्चों के लिए RTE के अंतर्गत मुफ्त शिक्षा का प्रबंध।
• तालाबों का सौंदर्यीकरण: सार्वजनिक तालाबों एवं जलाशयों की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का प्रबंध।
•प्रज्ञा केंद्र की स्थापना: AJSU एवं भाजपा कार्यालय में प्रज्ञा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
ये सारे ज्वलंत विषय है जुगसलाई विधानसभा का जो इस विधानसभा को विकास की प्रगति के मार्ग पर लेकर जाना साथ ही बोड़ाम डिग्री कॉलेज की स्थापना और गोबिंदपुर कॉरिडोर ,जुगसलाई फुट ओवरब्रिज के अलावे कई ऐसे मामले है जो मेरा संकल्प है जो विगत 5 वर्षों में नहीं हो पाया है करूंगा झारखंडी जनमानस खासकर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के हर चौक पर चौपाल लगेगी और जनता से जुड़े मुद्दे और उनके बताए हुए जरूरतों के साथ क्षेत्र का समुचित विकास मेरा वायदा है
नामांकन करने में आजसू पार्टी के तरफ से जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, सागेन हांसदा, वनविहारी महतो, आदित्य महतो, कमलेश दुबे , संजय मालाकार, धर्मवीर सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, अप्पू तिवारी, ललन झा,आकाश सिन्हा, शैलेश सिंह , शंभू श्रवण, सचिन प्रसाद अजय सिंह बब्बू, महेश सिंह, रजनीश कुंवर माणिक महतो, अजीत महतो, श्याम कृष्ण महतो, रामकृष्ण महतो, निरंजन महतो, राजेश कर्मकार, मंजू राज, संगीता कुमारी, अमरेश महतो, हेमंत पाठक, सैकत सरकार, साहेब भागती, दीपक पांडेय, चंद्रेश्वर पांडेय, देवाशीष चौधरी , मो तनवीर आलम, सरफराज खान, समीर खान, आरोप मल्लिक, स्वरूप मल्लिकज संजय करूआ, बबलू करूआ, प्रवीन प्रसाद मदन मोहन मिश्रा, अमन पांडेय, शेखर सहीस, के आलावे सहयोगी भाजपा और आजसू के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे समेत हजारों लोग मौजूद रहे ।