FeaturedJamshedpurJharkhand

The kasmir file मूवी का एकाएक 70 प्रतिशत रेट बढ़ाने पर हिन्दू उत्सव समिति ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

जमशेदपुर; सोमवार की सुबह हिन्दू उत्सव समिति ने जिला उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौपा और The kasmir file मूवी जो पिछले दिनों 11 मार्च को शहर के सिनेमाघरों में लगी तब मूवी का जो टिकट दर था और 17 मार्च से उसी टिकट दर में मनमाने ढंग से लगभग 50 से 70 प्रतिशत के बढ़ोतरी कर दी गयी है। हमारे द्वारा दूरभाष के माध्यम से जब PM मॉल के अधिकारी श्री नितेश जी से बात की गई और पूछा गया कि एकाएक टिकट दर बढ़ोतरी का क्या कारण है तो उनके द्वारा कोई भी ठोस कारण नही बताया गया ओर कहा गया कि ज्यादा जानकारी चाहते है तो फोन पर नही मॉल में आकर बात करें।उन्होंने उपायुक्त का ध्यान यहां आकर्षित करते हुए कहना है कि उपरोक्त टिकट दर में बढ़ोतरी केवल द कश्मीर फ़ाइल मूवी में ही सिनेमाहॉल संचालकों के द्वारा किया गया है एक तरफ जहां इस देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस फ़िल्म को देखने की अपील कर रहे है और देश के समस्त राष्ट्रवादी लोग इस मूवी को देखने के लिए समाज मे जागरूकता अभियान चला रहे है वही दूसरी ओर हमारे शहर के उपरोक्त दो सिनेमाघरों के संचालकों द्वारा जनता के भवनाओं के साथ सौदा कर कानून को ताक पर रखते हुए मनमाने ढंग से टिकट दर में लगभग 70% की बढ़ोतरी कर दी जाती है और जब जनता सिनेमाहॉल के अधिकारी श्री नितेश जी से यह प्रश्न करती है तो उनके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग कर यह कहा जाता है कि आपको जो करना है कर लीजिए टिकट दर कम नही होगा।
पी.जे. पी. सिनेपोलिस में टिकट दर पहले कितना था और अब कितना है उसका विवरण निम्नलिखित है:-
नॉर्मल का 200/-,एक्सिक्यूटिव का 220/-,प्रीमियम का260/-,वीआईपी का 500/- था इसी दर को लगभग 70 प्रतिशत बढ़ाकर अब क्रमशः नार्मल का 300/-,एक्सिक्यूटिव का 320/-,प्रीमियम का 340/-, वीआईपी का 600/- कर दिया गया , वही डिमना स्थित eyelex सिनेमाहॉल में 150/- में जो टिकट मिलता था वो अब 250/- कर दिया
जनसामान्य की भवनाओं को ध्यान में रखते हुए मनमाने ढंग से टिकट दर बढ़ाने वाले सिनेमाहॉल व उनके संचालकों पर उचित कानूनी कार्यवाही कर टिकट दर को वापस करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश,सुखदेव सिंह,रोशन खां,अभिमन्यु प्रताप,शक्ति प्रामाणिक,धीरज सिंह,अभिनाश,अमरनाथ सहित अन्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button