CorporateFeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
Tata Steel UISL ; कानू भट्टा भुइयाडीह से हटाया गया अवैध जुस्को का पानी कनेक्शन

जमशेदपुर; शुक्रवार की सुबह 11.00 बजे टाटा स्टील यू आई एस एल के द्वारा सीता राम डेरा थाना अंतर्गत कानू भट्टा भुइयांडीह में अवैध पानी का कनेक्शन हटाने को लेकर काफी हंगामा को गया बस्ती के काफी घरो में जुस्को का अवैध कनेक्शन अपने घरों में ले रखा है
 जिसको काटने के लिए आज जुस्को कंपनी की टीम पहुंची थी मौजूदा जुस्को के अधिकारी प्रभात झा और विवेक दुबे ने बताया कि जमशेदपुर शहर से सभी जगह अवैध पानी के कनेक्शन को हटाया जा रहा है शहर वासियो सही तरीके से पानी कनेक्शन के लिए अप्लाई करें और पानी का कनेक्शन को सही तरीके से ले वरना चोरी का कनेक्शन शहर के किसी के घर में पाया गया तो उस घर के मालिक पर पुलिस या कार्रवाई की जाएगी
पानी का कनेक्शन काटने के बाद की तस्वीर
				
