FeaturedJamshedpurJharkhand

एटक यूनियन का सातवां ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन कान्फ्रेंस संपन

चाईबासा । दुनिया के मजदूरों एक हो, लाल सलाम के नारों के साथ एटक यूनियन का सातवां ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन कान्फ्रेंस किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं बोलानी एटक यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन किरीबुरु में सम्पन्न हुआ । 28 अप्रैल को सम्मेलन में प्रतिनिधि सत्र का प्रारंभ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं एटक का झंडोत्तोलन के साथ हुआ । राष्ट्रीय गीत तथा झंडा गीत के बाद आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रमेंद्र कुमार ने किया ।प्रतिनिधि सत्र के आरंभ में सम्मेलन में आए हुए

पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया । किरीबुरु एटक यूनियन के महामंत्री जगमोहन समद ने स्वागत भाषण में किरीबुरू के इतिहास पर चर्चा करते हुए अतिथियों का स्वागत किया । सेल के मजदूरों के वेज रिवीजन, 39 माह का एरियर, ग्रेच्युटी जैसे लंबित मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए, इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया । प्लांट तथा माइंस के उत्पादन तथा उत्पादकता से जुड़े ठेका मजदूरों की हालत जर्जर है । जिन्हें न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है । मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास छीन लिया जाता है । इस पर लड़ाई जमकर लड़ने की घोषणा की गई ।इस दौरान 51 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई. जिसमें रमेंद्र कुमार को अध्यक्ष,  विद्यासागर गिरी, के एस राव, बी एन सिंह, राजेंद्र बेहरा, रमेश सेठी, नवीन मुखर्जी, तरुण दास, कमलजीत मान को उपाध्यक्ष बनाया गया । जबकि डी आदि नारायण महामंत्री तथा रामाश्रय प्रताप सिंह अवर महामंत्री चुने गए. उत्पल कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सोनी, सत्येंद्र कुमार, बृजेश कुमार, शंभू चरण प्रमाणिक, रामा कृष्णा, जगमोहन समद, गुंजन कुमार, एसके सिंह सचिव चुने गए. अबू नसर को ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन का कोषाध्यक्ष चुना गया ।

Related Articles

Back to top button