छात्रों को सफलता प्राप्ति करने के लिए लोहे की तरह तपना होगा:प्रभात कुमार एस०एस०पी जमशेदपुर
जमशेदपुर;गोलमुरी स्थिति ए० बी० एम० कॉलेज में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सम्मान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक परीक्षा -2022 में महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ किया गया | तत्पश्चात इंटरमीडिएट के समन्वयक डाॅ० तपेश्वर पाण्डे ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्राचार्या डाॅ० मुदिता चन्द्रा ने विषय प्रवेश कराया |
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के कर्मठ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार उपस्थित थे | उन्होंने ने अपने संबोधन में विधार्थियों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के पश्चात अपने रुची के अनुसार विषय का चयन करना चाहिए न कि दुसरों के देखा- देखी कर विषय का चयन नहीं करना चाहिए | आज अभिभावक छात्रों पर अपने कैरियर चयन करने में दबाव बनाते हैं | परिणामस्वरूप विधार्थी सही दिशा तय नहीं कर पातें हैं और जीवन में असफल हो जाते हैं | उन्होनें अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उनके रुची के अनुसार कैरियर का चुनाव कर आगे बढ़ने देना चाहिए | अपने संबोधन में ये भी कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है | जीवन में बाधाऍ आयेंगी ही लेकिन धैर्य के साथ रणनीति बनाकर परिश्रम करेंगे तो सफल अवश्य होंगे | जिस तरह लोहा जितना तपता है,उतना ही निखरता है | अतः आपको भी सफल कैरियर निर्माण हेतु तपना पड़ेगा तभी सफलता आपकी कदम चुमेगी |
कार्यक्रम का संचालन प्रो० नवनीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ० अनुभा जयसवाल ने किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप इटरमीडियट संकाय के शिक्षक प्रकाश कौर, नीलम कुमारी,प्रिया सिंह, डॉ० अवध, डाॅ० अंजुम आरा, नाफिशा खातून, शैख मसूद, उपेंद्र कुमार राणा, उदय उपाध्याा, प्रेमलता, पल्लवी श्री, दीलकश एवं कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ० बी० एन० ओझा, मेजर डाॅ० बी० बी० भुइंया , डाॅ० बी० पाहान, डाॅ० जे० पी० नारायण, डी० दिवेद्दी, श्रीमती बी० पी० महारथा, ए० अनुपम डीन, डाॅ० ज्ञानती प्रसाद, सुश्री सोनम वर्मा एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे |