FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर वेष-भूषा प्रतियोगिता आयोजित हुई

विश्व को मोहमई महिमा के, असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा! रूप विराट धरा तो, धरा के हर लोक पे छा गया कान्हा! रूप किया लघु तो इतना कि, यशोदा की गोद में आ गया कान्हा

जमशेदपुर। बुधवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ में ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ के शुभ अवसर पर कृष्ण-राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री प्रदीप श्रीवास्तव (प्रदीप इंटरप्राइजेज के मालिक), विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री भोला मंडल जी एवं प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वाटिका खंड के भैया/बहनों ने कृष्ण-राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कूल 51 भैया/बहनों ने भाग लिया।भैया/बहनों ने कृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर उनके गोकुल में रासलीला को नृत्य-नाटिका के द्वारा प्रस्तुत किया। विजेता भैया/बहनों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रसाद दिया गया।कार्यक्रम वाटिका प्रमुख बबिता दीदी की प्रमुखता में संपन्न हुई और संचालन आचार्या अंजली सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष महोदय के आशीर्वचन के द्वारा हुआ। कार्यक्रम को संपन्न करने में सभी आचार्य एवं दीदी जी का संयुक्त रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button