लगातार 7 दिनों तक सुप्रसिद्ध कथावाचक “प. पू. सत् श्री” के रामकथा व मधुरबानी में डुबकी लगाएगी लौहनगरी…. युवाओं के लिए कथावाचक की वाणी साबित होगी संजीवनी बूटी…
जमशेदपुर : स्थानीय गोपाल मैदान में श्री राम कथा समिति जमशेदपुर के द्वारा आयोजित “श्री राम कथा” का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. सुप्रसिद्ध कथावाचक “प. पू. सत् श्री” की कथा और मधुरवानी जमशेदपुरवासियो और युवा पीढ़ीयों के लिए होगी आकर्षण का केंद्र. कथा रविवार 12 मार्च शाम 4 बजे से 18 मार्च रात 8 बजे तक रोजान अपने समय पर चलेगी. इस कथा में कुल 7 से 8 हजार लोगों के लिए बैठने की बहुत की सुंदर व्यवस्था की गई है. कथा में प्रवेश के लिए किसी तरह के पास की कोई जरूरत नहीं. सभी के दरबार खुला है. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सुरेश संथोलिया ने कहा की कथा आप सभी जमशेदपुर के माता बहनों और युवाओं को समर्पित है. उन्होंने ने युवा पीढ़ी पर जोर देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी आए और कथा का आनंद लें। और अपने जीवन को प्रगति के रास्ते पर ले जाए. रविवार को कथा के पूर्व कलश यात्रा और बाहर से आई “सुनामी बैंड” शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।
सहयोगी संस्था….
गुजराती सनातन समाज, जलाराम सत्संग मंडल, स्थानकवासी जैन संघ, प्रभु प्रेमी संघ, उत्कल एसोसियेशन महिला शाखा जमशेदपुरz भोजपुरी साहित्य परिषद, शाकम्मरी माता परिवार, मारवाड़ी युवा मंच, सुरभि शाखा, महासर माता परिवार, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य संम्मेलन (झारखंड इकाई), मारवाड़ी युवा मंच, भायली मंडल, रानी सती सत्संग समिति, बालाजी भक्त मंडल, जीण माता परिवार, राधा रानी परिवार, सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य संम्मेलन- तुलसी भवन, पूर्वी सिंघभूम जिला मारवाड़ी, पूर्वी सिंघभूम जिलटनेशन, टाटानगर कमिटी, राजस्थान, ओसवाल जैन संघ, राजस्थान ब्राह्मण संघ, राम मंदिर कमिटी, सत्यनारायण मारवाड़ी, जमशेदपुर ओवामा, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर, झारखण्ड क्षत्रिय संघ आदि संस्था इसमें बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रही है।