भाजपा के खिलाफ नही परिवारवाद के खिलाफ : शिवशंकर सिंह
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने भाजपा के खिलाफ होने के आरोपों का जोरदार शब्दों में खंडन करते हुए कहा है कि वह भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि राजनीति में उस परिवारवाद और वंशवाद के खिलाफ हैं, जिसका विरोध देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हैं.
वह केंद्रीय कार्यालय में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर बोल रहे थे.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके आदर्श हैं और पार्टी के संस्थापक पं दीन दयाल उपाध्याय ने जिन आदर्शों को राजनीति में स्थापित किया था, उस पर वह चल रहे हैं. इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने चुनाव में शिवशंकर सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवशंकर सिंह ने कहा कि अपने जीवन के 56 सालों में से 35 साल भारतीय जनता पार्टी को दिया है. होश सम्भालने की उम्र से मैंने जी-जान से भाजपा की सेवा की है। मुझे जिस माँ ने जन्म दिया; वो मेरी जननी है और मैं सब दिन से कहता रहा हूँ कि भाजपा मेरी दूसरी माँ है। मैंने इस दूसरी माँ की तन-मन-धन से 35 बरस तक सेवा की। मैं अपने परिवार की परवाह किए बिना इसकी सेवा में लगा रहा। इसके हर आदेश को सर आँखों पर रखा लेकिन आज इसी माँ की गोद से मुझे वैसे ही उतारा जा रहा है जैसे राजा उत्तानपाद की गोद से कभी उसके पुत्र ध्रुव को खींच कर उतार दिया गया था। दुनिया जानती है कि जिस दूसरी सन्तान के लिए ध्रुव को गोद से उतार दिया गया था; आज उसे कोई नहीं जानता लेकिन ध्रुव को आज भी सब जानते हैं।
जमशेदपुर के लोग देख रहे हैं कि मेरे साथ सौतेली सन्तान वाला सलूक किया जा रहा है और मुझे मेरी सेवा के बदले अपमानित और मेरे हक से वंचित किया जा रहा है. भाजपा ने परिवारवाद का विरोध किया है लेकिन आज उसी परिवारवाद के सामने पार्टी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में नतमस्तक हो रही है और एक विशेष परिवार के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता की 35 साल की अहर्निश सेवा को भुला दिया जा रहा है। पैसा, ताकत, परिवारवाद हावी हो रहा है और सेवा, समर्पण, विचारधारा को तिलांजलि दी जा रही है।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मिल रहे समर्थन और प्यार को जताते हुए उन्होंने कहा कि आपके सिवा मेरा कोई और नहीं है जिसके सामने जाकर मैं अपने साथ हुए अन्याय को कह सकूं। आज मैं आपके सम्मुख हूँ तो सिर्फ इसलिए कि दुनिया की कोई अदालत मुझे न्याय नहीं दे सकती लेकिन आप मुझे न्याय दे सकते हैं। मैं और कुछ नहीं इस लड़ाई में आपका आशीर्वाद चाहता हूँ, आपसे न्याय का आश्वासन चाहता हूँ।
बैठक मे मुख्य रूप से अजय सिंह, मार्टिन जी, प्रकाश पात्रो, दुर्गा रॉव, मनोज सिंह उज्जैन, विनोद राय, कृष्णा गोप, ऋषि पांडे आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.