CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

फर्जीवाड़े मे संलिप्त शशांक निधि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के दोनों घरों मे न्यायलय के आदेश पर चस्पा कुड़की का नोटिस, कइयों के साथ फ्लैट देने के नाम पर कर चुके है फर्जीवाड़ा

, ,

जमशेदपुर के बिस्टुपुर Q रोड स्थित ड्रीम हाइट्स बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन कंपनी शशांक निधि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के दो डायरेक्टर्स बिजय कुमार सिन्हा एवं रंजीत मिश्रा के घर न्यायलय के आदेश के बाद कुड़की का नोटिस को बिस्टुपुर थाना पुलिस ने चस्पा दिया, इन दोनों ही डायरेक्टर्स का घर बिस्टुपुर के ड्रीम हाइट्स बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर मौजूद है जहाँ कुड़की का इस्तेहर चस्पाया गया है, बता दें की इन दोनों के खिलाफ वर्ष 2021 मे विजय गंगवानी एवं पूनम गंगवानी ने फर्जीवाड़े व धोकेधड़ी का मामला दर्ज करवाया था, जिसमे बिल्डर द्वारा इनके पैसे वापस नहीं करने का आरोप लगाया गया था, न्यायलय मे मामला दर्ज होने के उपरांत दोनों ही डायरेक्टर्स किसी भी पेशी मे उपस्थित नहीं हुए और लगभग मामला दर्ज होने के दो वर्ष उपरांत न्यायलय के आदेश पर कुड़की का नोटिस उनके घर चस्पाया गया, वैसे आपको बता दें की शशांक निधि कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक डायरेक्टर रंजीत मिश्रा ने विगत दिनों विजय गंगवानी एवं पूनम गंगवानी पर एक बेबुनियाद मामला आदित्यपुर थाने मे दर्ज करवाया था, इस मामले मे विजय गंगवानी ने इसे गलत करार दिया, उन्होंने कहा की शशांक निधि कंस्ट्रक्शन कंपनी को वर्ष 21.11.2019 मे लिखित में दिया था की फ्लैट संख्या 6A और 6C को संजय चोपड़ा और कविता चोपड़ा को ट्रांसफर कर दिया जाये और उनसे जो पैसे मिले उस पैसे को मुझे (विजय गंगवानी ) को वापस दिया जाये जो शशांक निधि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पूरा पैसा वापस नहीं दिया, जिसकी लिखित कॉपी उनके पास मौजूद है और आदित्यपुर पुलिस को रंजीत मिश्रा ने सब गलत बोलकर गुमराह करने का प्रयास किया है, विजय कुमार गंगवानी ने साथ ही कहा की वें इन दस्तावेजों को ही केस फाइलिंग के समय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button