सरायकेला नामांकन स्थल बना रणभूमि
भाजपा उम्मीदवार चपई सोरेन और जे एम एम उम्मीदवार गणेश महली आपने सामने
सरायकेला। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सबसे हॉट सीटों में से एक सरायकेला विधानसभा के लिए पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के टिकट से नामांकन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से नामांकन करने पहुंचे गणेश महाली के समर्थक नामांकन केंद्र के बाहर आमने- सामने हो गए हैं. दोनों तरफ से जोरदार नारेबाजी चल रही है. उधर मौके पर मौजूद पुलिस- प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बता दे कि चंपई सोरेन जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी के टिकट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं वही गणेश महाली भाजपा से बगावत कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से नामांकन करने पहुंचे हैं। यही वजह है कि दोनों ही नेताओं के समर्थक एक- दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कुल मिलाकर कहे तो सरायकेला विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने के आसार नजर आने लगे हैं। मालूम हो कि गुरुवार देर रात झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से गणेश महाली का टिकट फाइनल किया गया है।