Sensex में खराब शुरुआत, 128 अंक गिरकर खुला
सोमवार, अक्टूबर 11, 2021
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 127.89 अंक की गिरावट के साथ 59931.17 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 20.00 अंक की गिरावट के साथ 17875.20 अंक के स्तर पर खुला।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,839 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,287 शेयर तेजी के साथ और 413 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 139 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 148 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 178 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 47 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
निफ्टी के टॉप गेनर
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 194.90 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 396.45 रुपये के स्तर पर खुला।
कोल इंडिया का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 195.35 रुपये के स्तर पर खुला।
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 212 रुपये की तेजी के साथ 7,642.25 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 144.35 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
टीसीएस का शेयर करीब 240 रुपये की गिरावट के साथ 3,696.10 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 44 रुपये की गिरावट के साथ 1,396.05 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 20 रुपये की गिरावट के साथ 640.85 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 41 रुपये की गिरावट के साथ 1,280.85 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 48 रुपये की गिरावट के साथ 1,676.30 रुपये के स्तर पर खुला।