BusinessFeatured

Sensex 87 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर खुला

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 86.94 अंक की तेजी के साथ 58383.85 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 30.70 अंक की तेजी के साथ 17408.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,366 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 937 शेयर तेजी के साथ और 324 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 105 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

निफ्टी के टॉप गेनर

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 51 रुपये की तेजी के साथ 3,366.25 रुपये के स्तर पर खुला।

आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 211.85 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 877.40 रुपये के स्तर पर खुला।

ब्रिटानिया का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 4,111.25 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 690.95 रुपये के स्तर पर खुला।

stock market1

*निफ्टी के टॉप लूजर*

विप्रो का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 679.80 रुपये के स्तर पर खुला।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 792.65 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,715.80 रुपये के स्तर पर खुला।

सन फार्मा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 777.40 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 716.30 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button