FeaturedJamshedpur

Sensex में तेज शुरुआत, 380 अंक बढ़कर खुला

Wednesday, January 12, 2022, 9:29 [IST]

जमशेदपुर। शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 380.46 अंक की तेजी के साथ 60997.35 अंक के स्तर पर खुला।

वहीं एनएसई का निफ्टी 112.70 अंक की तेजी के साथ 18168.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,027 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,592 शेयर तेजी के साथ और 338 गिरावट के साथ खुलीं।

वहीं 97 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 396 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 1 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 386 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 74 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

Share Market

*निफ्टी के टॉप गेनर*

हिन्डाल्को का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 495.80 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 1,146.65 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 653.75 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 75 रुपये की तेजी के साथ 7,745.30 रुपये के स्तर पर खुला।

ग्रेसिम का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 1,863.90 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

सिपला का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 913.50 रुपये के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 3,908.25 रुपये के स्तर पर खुला।

आयशर मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 2,792.75 रुपये के स्तर पर खुला।

यूपीएल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 818.30 रुपये के स्तर पर खुला।

एचयूएल का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 2,401.90 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button