BusinessFeaturedNationalUncategorized

Sensex में खराब शुरुआत, 443 अंक गिरकर खुला

बुधवार 29 सितंबर

आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 442.89 अंक की गिरावट के साथ 59224.71 अंक के स्तर पर खुला।

वहीं एनएसई का निफ्टी 123.60 अंक की गिरावट के साथ 17625.00 अंक के स्तर पर खुला

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,828 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 660 शेयर तेजी के साथ और 1,070 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 98 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

शेयर बाजार

निफ्टी के टॉप गेनर

सन फार्मा का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 783.65 रुपये के स्तर पर खुला।

अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 7,603.40 रुपये के स्तर पर खुला।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 740.90 रुपये के स्तर पर खुला।

सिपला का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 973.25 रुपये के स्तर पर खुला।

नेस्ले का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 19,561.90 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 1,392.90 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 1,662.75 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 632.10 रुपये के स्तर पर खुला।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 705.90 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 140.00 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button