Sensex में खराब शुरुआत, 33 अंक गिरकर खुला
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 32.91 अंक की गिरावट के साथ 59380.36 अंक के स्तर पर खुला।
*वहीं एनएसई का निफ्टी 9.30 अंक की गिरावट के साथ 17702.00 अंक के स्तर पर खुला।*
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,828 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,379 शेयर तेजी के साथ और 361 गिरावट के साथ खुलीं।
वहीं 88 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
Share Market
निफ्टी के टॉप गेनर
कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 187.60 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 100 रुपये की तेजी के साथ 17,533.80 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 439.10 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 496.20 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 1,286.30 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 2,860.85 रुपये के स्तर पर खुला।
नेस्ले का शेयर करीब 156 रुपये की गिरावट के साथ 19,351.00 रुपये के स्तर पर खुला।
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 48 रुपये की गिरावट के साथ 7,336.40 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 3,881.80 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 140.40 रुपये के स्तर पर खुला।