BusinessNational

Sensex में और तेजी, 340 अंक बढ़कर खुला

Thursday, September 23, 2021, 9:28 [IST]

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 340.21 अंक की तेजी के साथ 59267.54 अंक के स्तर पर खुला।*

वहीं एनएसई का निफ्टी 107.10 अंक की तेजी के साथ 17653.80 अंक के स्तर पर खुला।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,326 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,041 शेयर तेजी के साथ और 212 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 73 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

*टॉप गेनर टाटा*

मोटर्स का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 317.85 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 27 रुपये की तेजी के साथ 1,332.45 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 472.55 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 1,208.50 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 444.90 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

टीसीएस का शेयर 3 रुपये की गिरावट के साथ 3,859.50 रुपये के स्तर खुला।

Related Articles

Back to top button