आज शेयर बाजार ने तेजी का एक नया रिकॉर्ड बना दिया। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 331.64 अंक की तेजी के साथ पहली बार60217.00 अंक के रिकॉर्ड स्तर के ऊप्र खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 90.50 अंक की तेजी के साथ 17913.50 अंक के स्तर पर खुला। निफ्टी की यह तेजी भी एक रिकॉर्ड है। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,789 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,326 शेयर तेजी के साथ और 371 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 92 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*
*निफ्टी के टॉप गेनर*
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 325.90 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 139.45 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 1,767.95 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 684.00 रुपये के स्तर पर खुला।
लार्सन का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 1,787.00 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
एचयूएल का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 2,760.10 रुपये के स्तर पर खुला।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 2,092.10 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 479.90 रुपये के स्तर पर खुला।
श्री सीमेंट का शेयर करीब 146 रुपये की गिरावट के साथ 29,772.90 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 673.05 रुपये के स्तर पर खुला।