आज शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 546.41 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ 54369.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.00 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ 😭 16258.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,372 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,152 शेयर तेजी के साथ और 2,101 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 119 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 74.18 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
एचडीएफसी का शेयर करीब 121 रुपये की तेजी के साथ 2,676.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 65 रुपये की तेजी के साथ 1,749.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 714.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एसबीआई का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 456.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 1,465.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
ग्रेसिम का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 1,554.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 41 रुपये की गिरावट के साथ 1,799.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 298.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 694.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 442.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।