Sensex में फिर तेजी, 514 अंक बढ़कर बंद
आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 514.34 अंक की तेजी के साथ 59005.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.10 अंक की तेजी के साथ 17562.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।*
इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,401 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,630 शेयर तेजी के साथ और 1,599 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 172 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।
वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 73.61 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market
*निफ्टी के टॉप गेनर*
जेएसडब्लू स्टील का शेयर 36 रुपये की तेजी के साथ 668.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ओएनजीसी का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 135.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 371 रुपये की तेजी के साथ 7,813.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 48 रुपये की तेजी के साथ 1,137.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 568 रुपये की तेजी के साथ 17,587.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 173 रुपये की गिरावट के साथ 6,777.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बीपीसीएल का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 413.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 39 रुपये की गिरावट के साथ 2,850.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 47 रुपये की गिरावट के साथ 3,728.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
नेस्ले का शेयर करीब 133 रुपये की गिरावट के साथ 20,189.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।