Wednesday, September 22, 2021
आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 160.88 अंक की तेजी के साथ 59166.15 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 30.80 अंक की तेजी के साथ 17592.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,315 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 901 शेयर तेजी के साथ और 316 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 98 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*
Share Market
*निफ्टी के टॉप गेनर*
हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 454.80 रुपये के स्तर पर खुला।
आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 243.45 रुपये के स्तर पर खुला।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 2,098.15 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 1,301.85 रुपये के स्तर पर खुला।
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का शेयर करीब 55 रुपये की तेजी के साथ 7,647.55 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 133.90 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 2,745.75 रुपये के स्तर पर खुला।
देवी लैब का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 5,157.00 रुपये के स्तर पर खुला।
नेस्ले का शेयर करीब 129 रुपये की गिरावट के साथ 20,060.10 रुपये के स्तर पर खुला।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 2,839.85 रुपये के स्तर पर खुला।