Sensex की तेज शुरुआत, 328 अंक बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर खुला
शेयर बाजार तेजी के साथ खुला।
बीएसई का सेंसेक्स करीब 328.34 अंक की तेजी के साथ 61065.39 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 103.90 अंक की तेजी के साथ 18265.70 अंक के स्तर पर खुला। बीएसई में शुरुआत में कुल 1,545 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,076 शेयर तेजी के साथ और 368 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 101 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 132 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 1 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
वहीं 143 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 66 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
Share Market
*निफ्टी के टॉप गेनर*
विप्रो का शेयर करीब 43 रुपये की तेजी के साथ 715.50 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 50 रुपये की तेजी के साथ 1,759.50 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 518.00 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 1,430.05 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 1,283.60 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 188.05 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 2,754.45 रुपये के स्तर पर खुला।
एसबीआई सन लाइफ का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 1,190.25 रुपये के स्तर पर खुला।
देवी लैब का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 5,241.45 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 7,920.00 रुपये के स्तर पर खुला।