सिख को भिक्षा मांग रही टोली मे बैठा देख दांतो तले उंगली दबा लेते हैं श्रद्धालु,कहते हैं वाह सरदार जी वाह
भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन लेते हैं सरदार पतविंदर सिंह
श्रद्धालुओं को संकल्प करना ही धर्म।
नैनी प्रयागराज/तट पर भिक्षा मांग रही टोलियो के साथ सरदार पतविंदर सिंह उन के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर स्वच्छता जन-जागरूकता के प्रति घाट में स्नान को आए हुए श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि जिस प्रकार आप घाट में दान-पुण्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी भिक्षा के रूप में वचन देकर जाएं कि हम घाट को स्वच्छ स्वयं जरूर करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगेl सरदार पतविंदर सिंह ने भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से रूबरू होकर निवेदन करते है कि धार्मिक महोत्सव में भक्तों,धर्म को स्वच्छता जरूर।संगम घाट पर गंगा-यमुना एवं उसके घाट,तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन लेते हैं आए हुए माघ मेला /अर्धकुंभ /महाकुंभ में श्रद्धालुओं से सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ भिक्षा के रूप में घाट में भिखारियों के साथ बैठकर मांगते हैं गंगा,यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह मेले में प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ करते हैंl
एजाजुद्दीन ने बताया कि पैसे नहीं बल्कि गंगा यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा चाहिए ना कोई मूल्यवान वस्तु यह सब मेरे लिए अपमान के समान होगा ।
अशफाक खान ने बताया कि लोगों को सलाह देते है कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें। इस दौरान जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में एजाजुद्दीन,एम ए खान,कौशल किशोर, सत्यम,हरमनजी सिंह,
दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह आदि है।