संतोष कुमार ने अपने अधिकारों को सही प्रतिनिधित्व मजबूत यूनियन के लिए मतदाताओं को मतदान करने की किया अपील
रेल यूनियन मान्यता की चुनाव प्रक्रिया आरंभ
जमशेदपुर। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने सभी रेल कर्मचारियों को ट्रेड यूनियन मान्यता के चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने सभी रेल कर्मचारियों से अपील किया है कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें इस मतदान के मध्य ही आप अपने ट्रेड यूनियन का चुनाव कर मजबूत यूनियन का गठन कर सकते । इस यूनियन के माध्यम अपने पक्ष को सरकार के समक्ष रख सकते हैं । इस चुनाव में चक्रधरपुर मंडल के रेलकर्मचारी क्रांतिकारी बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं। मालूम हो यह चुनाव संगठन के नाम पर लड़ी जा रही है, कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ रहा है। इस मतपत्र में संगठन और संगठन को आवंटित चिन्ह की मान्यता दी जायेगी । यह चुनाव ज़ोनल स्तर पर हो रही है जसमे रांची चक्रधरपुर आद्रा खड़कपुर चारो डिवीजन के वोट एक साथ गिने जाएंगे। यूनियन मान्यता जीत की शर्ते हैं कि साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन की कुल वोटर लिस्ट में जितने वोट है उन वोटों का 30% कोई संगठन प्राप्त कर ले या कुल पोलिंग वोटों का 35% से अधिक वोट प्राप्त करने वाले को विजय घोषणा के साथ मान्यता दी जाएगी । अगर किसी यूनियन को कुल पोलिंग वोट का 35%ना मिले तो 20%से अधिक जिसके सबसे अधिक हो उस एक यूनियन को मान्यता दी जायेगी । वही कुल पोलिंग वोटों का 20% से कम है तो किसी को मान्यता नहीं मिलेगी। मालूम हो की पोलिंग वोटों के 15%से अधिक वोट प्राप्त करने वाली यूनियन को सीमित अधिकार मिलेंगे जैसे नोटिस बोर्ड, गेट मीटिंग आदि अधिकार प्राप्त होगा । मान्यता प्राप्त के लिए छह यूनियनचुनाव मैदान में खड़े हुए हैं ।साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस और साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की अस्मिता दाव पर लगी है । पहली बार ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव के लिए एसआरबीकेयू और साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर संघ पुरी जोर लगा रखी है और चुनौती दे रही है । मतदान की पेटी स्ट्रांग रूम रेलवे हाई स्कूल बनाई गई है । ।मतगणना 12 दिसंबर को होगी । चुनाव लड़ रहे कुल छह यूनियन दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ चिन्ह मुट्ठी में गेहू ,साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस झंडा ,साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस पेड़ ,साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन गुलाब छाप , साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन हथोड़ा और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन कॉपी कलम चुनाव चिन्ह के साथ मान्यता के लिए खड़ी है । चुनाव तीन तिथियों में निर्धारित की गई है चार पांच और छह दिसंबर मालूम रहे छह दिसम्बर को सिर्फ रनिंग विभाग के कर्मचारी को ही मतदान करने की अनुमति दी गई है ,अन्य सभी रेलकर्मी पांच तक ही दे सकते है । मतदान केन्द्र में रेलकर्मी मतदाताओं को अपना आई कार्ड लेकर जाना है जिन कर्मचारियों के पास आई कार्ड नहीं है वह भौतिक रूप से अपना यूआईडी कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट या आधार कार्ड ,दिखाकर भी वोट डालने की अनुमति दी गई है । रेल कर्मियों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर मंडल में कुल 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं साथ ही मंडल द्वारा मतदान के लिए अल्प छुट्टी देने को निर्देशित किया गया है ।
मतदान के पहले दिन सभी रेलकर्मी मतदाताओं को सिविल डिफेंस ने अनुशासन पूर्वक अपना मत देकर सही प्रतिनिधित्व देने के साथ भविष्य को मजबूत यूनियन के हाथों सौंपने के लिए मतदान करने को प्रेरित किया ।चक्रधरपुर मंडल में कुल मतदाताओं की संख्या कुल चौबिस हजार एक सौ उनहत्तर है ।