एक भी बच्चे के दिल में वीर बलिदानियों को स्थापित कर पाया तो यह मेरा परम सौभाग्य होगा : काले
शहीदों के बलिदान का मूल्य आज की नौजवान पीढ़ी को बताना अत्यंत सराहनीय , नमन परिवार का साधुवाद : बृजभूषण सिंह
रोशन सिंह, अशफाक उल्ला ख़ान एवं रामप्रसाद बिस्मिल को नमन ने दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : नमन परिवार द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानी रोशन सिंह, अशफाक उल्ला ख़ान और रामप्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर नमन परिवार की बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और कई सम्मानित गणमान्यों ने शहीदों की वीरता और उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि रोशन सिंह, अशफाक उल्ला ख़ान और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महान नायकों ने अपने साहस, समर्पण और बलिदान से हमें यह सिखाया कि देशभक्ति केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्यों और बलिदान से सिद्ध होती है। आज के दिन हम उनके अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि उनके आदर्शों पर चलते हुए हम अपने देश को आगे बढ़ाएंगे और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं होने देंगे। नमन परिवार का यह मानना है कि ऐसे शहीदों का बलिदान कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा और उनका आदर्श हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।
वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि आज हम उन महान क्रांतिकारियों की शहादत को याद कर रहे हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान दी और हमें एक स्वतंत्र देश की सौगात दी। रोशन सिंह, अशफाक उल्ला ख़ान और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे नायक केवल अपने समय के ही नहीं, बल्कि सदियों तक प्रेरणा देने वाले वीर थे। इन शहीदों के बलिदान का मूल्य हम कभी नहीं चुका सकते। हम उनके अद्वितीय योगदान को नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि उनके सपनों को साकार करने की दिशा में हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इस मौके पर सरदार बलविंदर सिंह, रामकेवल मिश्रा, रितिका श्रीवास्तव, भागवत मुखर्जी एवं अन्य गणमान्यो ने अपने विचार रखे धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महेंद्र पाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, अशोक कुमार सिंह, वरुण कुमार, जितेन्द्र चावला, राघवेन्द्र शर्मा, जसवंत सिंह भोमा, परमजीत सिंह, जसवंत सिंह, के बी एस त्रिवेदी, गोपीकांत, अभय कुमार सिंह, राजपति देवी, ब्यूटी तिवारी, सिमी कश्यप, आभा वर्मा, महालक्ष्मी देवी, रिंकू दुबे, सावित्री देवी, शुक्ला हलदर, रीता लोहार, गीता गोडसरा, कंचन देवी, राधीका देवी, गीता कुंडू, जमुना दास, अमरजीत कौर सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।