BusinessCorporateFeaturedJamshedpurJharkhand
टाटा स्टील में यूआईएसएल के नए एमडी ऋतुराज बने टाटा स्टील के नए बीपी बने राजीव मंगल
जमशेदपुर टाटा स्टील मैं शुक्रवार को एमडी टीवी नरेंद्रन ने बड़ा बदलाव किया। इसके तहत यू आई एस एल एमडी तरुण डागा को हटा कर ऋतुराज सिन्हा को टाटा स्टील यूआईएसएल का नया एमडी बनाया गया। ऋतुराज सिन्हा il-2 अस्तर के अधिकारी हैं एडमिनिस्ट्रेशन कॉरपोरेट सर्विसेज के तौर पर काम कर रहे थे वह इसके पहले जिसको मैं भी एमडी के तौर पर काम कर चुके हैं टाटा स्टील यूएसएल केएमडी तरुण डागा को थाईलैंड तबादला किया गया। उनकी जगह टाटा स्टील थाईलैंड के प्रेसिडेंट सह सीईओ राजीव मंगल को वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी हेल्थ एंड स्टेनबिलिटी बनाया गया। 1 जनवरी 2023 से प्रभार लेंगे। वर्तमान वाइस प्रेसिडेंट राज्यपाल के रिटायरमेंट के बाद पदभार संभालेंगे। इस बीच के समय में सारे कामकाज को संक्षिप्त में समझेंगे।