FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

धार्मिक क्षेत्र कुंभ नगरी को सिगरेट,बीड़ी आदि नशीले पदार्थ से नशा मुक्त घोषित किया जाए-सरदार पतविंदर सिंह


प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रयागराज पूरा कुंभ क्षेत्र नशा मुक्त घोषित किया जाए। धार्मिक स्थानों में हर आयु वर्ग के महिला,पुरुष सर्व धर्म समाज के श्रद्धालु आते हैं इतने व्यापक दिव्य भव्य स्थानों का वातावरण वायुमंडल स्वच्छ सुंदर रखना हम सब का परम कर्तव्य है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि नशे की संस्कृति युवा पीढ़ी को गुमराह कर रही है अगर यही प्रवृत्ति रही तो शरीर और दिमाग से स्वस्थ व्यक्ति नहीं मिलेंगे नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण हम एक स्वस्थ नहीं,बीमार राष्ट्र और समाज का ही निर्माण कर रहे हैं धूम्रपान के द्वारा होने वाली परेशानियों से लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगाl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि आज जरूरत है कि देश का प्रत्येक नागरिक नशे से दूर रहें क्योंकि इसके साथ शारीरिक रूप से तो व्यक्ति कमजोर होता ही है साथ में मानसिक रूप से भी बेकार हो जाता है उन्होंने कहा की सिगरेट,बीड़ी आदि नशीले पदार्थ देश के लिए गंभीर समस्या का कारण बन चुके है अंदर ही अंदर देश की जड़ों को खोखला कर रही है क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया कि बचपन से यह सपना है कि वह नशे के विरुद्ध लड़ाई जारी रखें उसे इस क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की वजह से कोई पुरस्कृत तो नहीं मिला किंतु पतविंदर सिंह ने 13 वर्ष की आयु से ही समाज सेवा आरंभ कर दी तथा नशा मुक्ति अभियान चला दिया इस क्षेत्र की उन्हें ऐसी धुन लगी कि वे लोगों को नशा न करने का पाठ पढ़ाने के लिए खाना-पीना भी भूल जाते है उन्होंने बताया कि नशा विरोधी अभियान के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण,मतदाता जागरूकता,राष्ट्रीय एकता,पोलियो अभियान सहित कई लोक कल्याण,समाजसेवी कार्यो में भाग लिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्होंने दहेज विरोधी अभियान, एड्स जैसी लाइलाज बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के लिए उन्हें कई व्यक्तियों से बुरा भला भी सुनना पड़ा किंतु दृढ़ संकल्प ने उन्हें हार का सामना नहीं करने दियाl

Related Articles

Back to top button