तोमर के हनुमान भजन की रिकॉर्डिंग सम्पन्न हुई
जमशेदपुर। तोमर सत्येन्द्र के हनुमान भजन ‘चली पटना के मंदिर’ की रिकॉर्डिंग ‘तरंग ऑडियो विज़ुअल स्टूडियो’ में हुई।
इस भजन को स्वर दिया है जमशेदपुर के मशहूर गायक भवेश कुमार ने, जिसे ‘मनीष राजा’ द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। उक्त भजन की डबिंग शहर के सुविख्यात गायक एवं संगीतकार पंकज झा की देख रेख मे की गई।
तोमर सत्येन्द्र ने बताया कि वो हनुमान जी के भक्त है एवं आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत उन्होंने प्रथम बार हनुमान भजन लिखा है।
इस भजन के गायक भवेश कुमार ने 2015 में मुंबई की सुविख्यात गायिका ‘सौम्या वर्मा’ के साथ मिलकर लोकगीतों का एल्बम ‘मैडम भोजपुरिया’ गाया था जिसे दिल्ली की ‘वेव कंपनी’ ने रिलीज़ किया था और अत्यधिक लोकप्रिय हुआ था।
तोमर सत्येन्द्र की लेखन कला और भवेश कुमार के गायन के मधुर संगम से रचा हुआ यह हनुमान भजन हनुमान भक्तों के हृदय को भक्ति से ओत प्रोत कर देगा। यह भजन सुनील सिंह जी के संयोजन में ‘टीम फिल्म्स’ द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।