FeaturedJamshedpurJharkhandNational

RAWA(रावा) हज़ारीबाग़ के द्वारा संत कोलंबा महाविद्यालय में गायन, नृत्य, अभिनय और योग के लिए प्रतिभागियों को ऑडिशन रविवार 3 सितंबर को किया जा रहा हैं

जमशेदपुर।
आनंदमार्ग की इकाई रावा (रेनासांस आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन) के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । रावा के हजारीबाग समन्वयक सुश्री शिवानी प्रिय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और योगा के लिए प्रतिभागियों को ऑडिशन होने वाला है ।

*ऑडिशन सेंटर हजारीबाग के प्रसिद्ध महाविद्यालय संत कोलंबा में तय किया गया है*

*न्यायाधीश के पद में वैश्विक समन्वयक श्री मृणाल पाठक जो सभी कला में महारथ है साथ ही बी आई टी मेसरा के प्रोफेसर भी हैं और मुंबई से अभिनेत्री सुस्मिता कुमारी राणा जो कि बहुत सारे फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ले चुकी हैं* ।मुख्य अतिथि प्राचार्य रेव. डॉ बिमल रेवेन संत कोलंबा महाविद्यालय , हजारीबाग जिन्होंने हमें अपना पूरा साथ दिए ताकि यह ऑडिशन का कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके आदि हजारीबाग अन्य स्कूल के प्रधानआचार्य वे सभी मोजूद रहेंगे ।

सिलेक्शन के बाद प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। *3 सितंबर 2023 को डेम्टा हॉल, सेंट कोलंबा महाविद्यालय , हजारीबाग में सुबह 9 बजे से ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिसर में स्थित डेम्टा हॉल से एक फार्म प्राप्त होगा, जिसमें सारी जानकारी दी जाएगी ।*

पंजीकरण मोड -ऑफ़लाइन
पंजीकरण शुल्क मात्र 100/-
संपर्क : शिवानी प्रिय : 8409927211

ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता जयपुर में 25 से 30 सितंबर के बीच होगा सेमीफाइनल के बाद सभी प्रतिभागियों का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पश्चिम बंगाल के पुंदाग स्थित आनंदनगर में 25-29 दिसंबर को होगा ।

इस बीच प्रतिभागियों को प्रशिक्षण, प्रसस्ति पत्र और विदेश जाने का भी अवसर मिलेगा। प्रतिभागियों के प्रशिक्षण के दौरान उनके रहने खाने का खर्च संस्थान के द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को जयपुर शहर में दर्शनीय और एतिहासिक स्थानों का निःशुल्क अवलोकन भी कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button