FeaturedJamshedpurJharkhand

रंदी सत्यनारायण राव उदय हयात एवं नीता सागर चौधरी स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित होंगे


जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा प्रत्येक वर्ष २५ दिसम्बर को मालवीय – अटल जयंती के अवसर पर दी जाने वाली ‘स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान’ इस वर्ष नगर के स्वनामधन्य साहित्यकार त्रय कवयित्री नीता सागर चौधरी, कवि डाॅ० उदय प्रताप हयात एवं सुप्रसिद्ध कहानीकार रंदी सत्यनारायण राव को प्रदान किया जाएगा । जिसके अन्तर्गत इन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ग्यारह हजार की नगद राशि दी जाएगी ।
दीर्घकाल से साहित्य सेवा में सेवारत इन साहित्यकारों की कई कृतियों का प्रकाशन भी हो चुका है ।
तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने यह घोषणा करते हुए बताया कि तीनों साहित्यकारों के नाम का चयन कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से किया गया । उन्हें तुलसी भवन कार्यकारिणी की ओर से हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन ।

Related Articles

Back to top button