FeaturedJamshedpur
		
	
	
मानगो में बन्ना गुप्ता आईटी सेल ने छठ व्रतियों के बीच में लौकी वितरण किया

जमशेदपुर।  मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के दिशा निर्देश पर बन्ना गुप्ता आईटी सेल संस्थापक पप्पू सिंह के द्वारा मानगो  समता नगर, पारडीह  बर्मा पथ सहित विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क लौकी का वितरण छठ व्रतियों के बीच में किया गया।
इस अवसर पर भवानी सिंह, मुकेश सिंह,  अभिनंदन सिंह,  रमेश मुर्मू,  पिंटू महतो,  सोनी पाल,  पंकज पांडे,  छोटू रावत, बबलू सिंह,  गोपी शर्मा,   अमेरिका  पांडे, राजदीप यादव  समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
				

