FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो दाई गुट्टू में हथियार बनाने वाले मिनी हथियार फैक्ट्री का पुलिस ने किया उड़भेदन पिस्टल और हथियार बनाने वाले सामान के साथ दो गिरफ्तार


जमशेदपुर। मानगो थाना अंतर्गत दाई गुट्टू कावेरी रोड से मिनी हथियार फैक्ट्री का उड़भेदन करते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हथियार सप्लायर गोविंद शर्मा और गोपाल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और हथियार बनाने वाले सामान बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय – 1 भोला प्रसाद ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि मानगो थाना अंतर्गत दाई गुट्टू कावेरी रोड में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियार की खरीद- बिक्री की जाती है। उसी सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिया के अनुसार मानगो दाई गुट्टू के कावेरी रोड से दो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अवैध हथियार की खरीद- बिक्री की बात स्वीकार किया।सख़्ती से पूछे जाने पर दोनों ने स्वीकार किया कि गोपाल साव ने गोविंद शर्मा से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के लिए 30 हजार में सौदा किया था। इसके एवरेज में 2 हजार एडवांस्ड भुगतान किया था। आज फिर पांच हजार की दर से चार देसी कट्टा का ऑर्डर देने आया था, मगर पुलिस की सक्रियता से रंगे हाथ पकड़ा गया। गोविंद शर्मा पूर्व में भी हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button