PM मोदी अब 5 अक्टूबर को आएंगे लखनऊ, होगा कई परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण
नेहा तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने वाले हैं. दरअसल, वे नगर विकास डिपार्टमेंट के अरबन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगे. पीएम के साथ ही सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद होंगे. बता दें, पीएम के स्वागत के लिए शहर को अच्छे से सजाया जा रहा है. इस दौरान एक बड़ी खबर यह भी है कि पीएम आवास के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी खुद उनके घरों की चाबी देंगे.
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ही लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अरबन कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. यह कॉन्क्लेव 5 से 7 अक्टूबर तक चलेगा. याद हो तो पीएम पहले 26 सितंबर को ही लखनऊ आने वाले थे लेकिन यूएस दौरे की वजह से उन्हें लखनऊ दौरा पोस्टपोन करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर को होने वाले पीएम के इस दौरे के मद्देनजर नगर निगम के 12 हजार कर्मचारी और अधिकारी 1 अक्टूबर तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. अपर नगरायुक्त अभय पाण्डेय ने निर्देश जारी करते हुए उनकी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.