FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में लगातार 10 वीं बार निर्वाचित होने का परबिंदर सिंह सोहल ने बनाया इतिहास


जमशेदपुर। गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी श्री परविंदर सिंह सोहल जिन्होंने लगातार नौवीं बार बैलेट के द्वारा निर्विरोध चुनाव जीतकर ट्रेड यूनियन में एक नया कीर्तिमान बनाया है l सी आर एम इलेक्ट्रिकल एवं क्रेन मेंटेनेंस विभाग से यूनियन में सबसे बड़ी निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद वह लगातार निर्विरोध निर्वाचित होते रहे हैं इस बार भी उन्होंने रिकॉर्ड मत प्राप्त कर जीत हासिल की है l उन्होंने सन 1994 से मजदूर नेता एवं सांसद श्री सिद्धेश्वर चौधरी एवं श्री गोपेश्वर लाल के नेतृत्व में कंपनी में स्थाई होने की एक सप्ताह बाद से ही निर्वाचित हो गए थे तब से लेकर आज तक 31 वर्ष के कार्यकाल में यूनियन कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में, दो बार सहायक सचिव, एक बार संयुक्त महासचिव, दो बार वाइस प्रेसिडेंट एवं दो बार उपाध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी पूरी की है l सरदार परविंदर सिंह सोहल जो की ट्रेड यूनियन की राजनिति के साथ-साथ, समाज सेवा के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन एवं सलाहकार के रूप में भी काम करते रहे हैं

परविंदर सिंह सोहल ने अपने कार्य क्षेत्र के सभी कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले समय में यूनियन में नया ग्रेड रिवीज़न एवं स्थाई कर्मचारियों की भर्ती जैसी बड़ी-बड़ी चुनौतियां हैं और वह निस्वार्थ भावना से काम करके अपने साथियों के द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे – परबिंदर सिंह सोहल

Related Articles

Back to top button