डोबो डैम में टाटानगर रेल सिविल डिफेंस का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जमशेदपुर। टाटानगर सिविल डिफेंस द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जमशेदपुर के पर्यटक स्थल डोबो डैम में आयोजित की गई ।जिसमें टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर के साथ प्रशिक्षक और डेमोंस्ट्रेटर शामिल हुए । एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण ( टी ओ टी )बेसिक लाइफ सपोर्ट ( बीएल एस ) घटनास्थल पर कार्य करने के विभिन्न प्रक्रियाओं को प्रशिक्षित किया गया । रस्सियों में गांठ लगाना स्ट्रेचर हार्नेस एंबुलेंस सेवा विषयों पर सभी वालंटियर को प्रयौगिक प्रशिक्षित किया गया ।रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया ताकि प्रशिक्षकों की कौशलता और अधिक बढ़ाई जा सके ।नागपुर से प्रशिक्षित प्रशिक्षक रमेश कुमार द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की प्रशिक्षण दी गई ।गीता कुमारी द्वारा वार्डन सर्विस के कार्यों को बताया गया ।डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह और शंकर प्रसाद के द्वारा आपदा राहत कार्य का प्रशिक्षण दी गई वही डेमोंस्ट्रेटर अनामिका मंडल द्वारा बैंडेज करने के विभिन्न विधियों को प्रशिक्षित किया ।
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह शंकर प्रसाद वी एल एस प्रशिक्षक रमेश कुमार गीता कुमारी अनामिका मंडलके साथ सिविल डिफेंस वालंटियर तेजीता दास रितेश कुमार गुहा विनोद कुमार शिव शंकर प्रसाद गुलशन कुमार संजय कुमार सुजीत कुमार बलिराम विनोद कुमार दीपक कुमार संजय कुमार एव अन्य उपस्थित रहे ।