FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विजयादशमी पर महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगा कर दी नम आँखो से विदाई


जमशेदपुर। विजयदशमी के पावन अवसर पर जमशेदपुर में महिलाओं ने पूरे उत्साह और भावनाओं के साथ मां दुर्गा को सिंदूर खेलकर विदाई दी। यह पल हर साल की तरह इस बार भी सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष रहा, जिन्होंने मां दुर्गा से अखंड सौभाग्यवती रहने की कामना की।

इस खास मौके पर, सुहागिन महिलाओं ने पूजा पंडालों में एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनाएँ दीं। सिंदूर खेलने की यह परंपरा बंगाल की पुरानी संस्कृति से जुड़ी हुई है, जिसमें विजयदशमी के दिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करती हैं, और फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं।

जमशेदपुर के विभिन्न पूजा पंडालों में यह परंपरा बड़े उत्साह के साथ निभाई गई। पहले मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया गया, उसके बाद महिलाएं आपस में सिंदूर खेली में शामिल हुईं। पूजा पंडालों में इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं, जो इस धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा बनीं।

विदाई के साथ ही मां दुर्गा को नम आँखों से विदा किया गया और कलश का विधिवत विसर्जन किया गया। विजयदशमी का यह अवसर महिलाओं के लिए न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आपसी बंधन को और मजबूत करने का भी एक खास मौका है।

Related Articles

Back to top button