विजयादशमी पर महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगा कर दी नम आँखो से विदाई
जमशेदपुर। विजयदशमी के पावन अवसर पर जमशेदपुर में महिलाओं ने पूरे उत्साह और भावनाओं के साथ मां दुर्गा को सिंदूर खेलकर विदाई दी। यह पल हर साल की तरह इस बार भी सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष रहा, जिन्होंने मां दुर्गा से अखंड सौभाग्यवती रहने की कामना की।
इस खास मौके पर, सुहागिन महिलाओं ने पूजा पंडालों में एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनाएँ दीं। सिंदूर खेलने की यह परंपरा बंगाल की पुरानी संस्कृति से जुड़ी हुई है, जिसमें विजयदशमी के दिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करती हैं, और फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं।
विदाई के साथ ही मां दुर्गा को नम आँखों से विदा किया गया और कलश का विधिवत विसर्जन किया गया। विजयदशमी का यह अवसर महिलाओं के लिए न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आपसी बंधन को और मजबूत करने का भी एक खास मौका है।