FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अभय सिंह द्वारा नहीं बल्कि उनके खिलाफ़ रची जा रही है राजनीतिक षड्यंत्र : कुणाल


जमशेदपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता और फ़ायरब्रांड नेता अभय सिंह को उच्च न्यायालय द्वारा कदमा हिंसा मामले में शुक्रवार को जमानत अर्जी स्वीकृत कर दी गई। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा की अभय सिंह की लोकप्रियता और जुझारू तेवर से सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता डरते हैं। उन्हें अपनी कुर्सी खिसकने की चिंता परेशान करती है। कुणाल सारंगी ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा की भाजपा नेता अभय सिंह की जमानत की आशंका को देखते हुए जुगसलाई दंगा मामले में उनके नाम को कांड में बतौर अभियुक्त जोड़ दी गई है। प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर से इसकी जानकारी हुई। लोकतंत्र में ऐसी दमनकारी कार्रवाई का कोई स्थान नहीं है। जिला प्रशासन सत्ताशीर्ष नेताओं की कठपुतली बन कर झूठे आरोपों के तहत दमनात्मक कार्रवाई कर रही है, यह निंदनीय है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने कहा की अभय सिंह पर षड्यंत्र रचने के झूठे मामले दर्ज किये गये हैं। सच्चाई यह है की उनकी लोकप्रियता से घबराकर राजनीतिक कारणों से अभय सिंह के विरुद्ध षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। कहा की सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित कभी नहीं। उन्होंने उम्मीद जताया की जल्द ही इस मामले में भी अदालत तथ्यों को समझते हुए उन्हें जमानत स्वीकृत करेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker