FeaturedJamshedpurJharkhand

NH 33 मारुति शोरूम के सामने खाली पड़ी जमीन में लगी आग । मानगो फायर ब्रिगेड का काम सराहनीय : विकास सिंह

जमशेदपुर । मानगो के एनएच-33 मारुति शोरूम के सामने बंद पड़े गोदाम में अचानक संध्या 7:00 बजे आग लग गई । ठीक बगल में सटे श्रीरामचंद्र सिंह कंपलेक्स के लोग और दुकानदार कंपलेक्स के बाहर आ गए । उन्हें लगा कि कहीं आग श्रीरामचंद्र सिंह कंपलेक्स में ना लग जाए ।

श्रीरामचंद्र सिंह कंपलेक्स के मालिक दीपक सिंह ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में आग लगने की सूचना दिया सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो फायर स्टेशन में फोन कर आग लगने की सूचना देते हुए मौके में पहुंचकर पहले स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया । कुछ मिनटों के बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके में पहुंचकर आग में काबू पाया। आग में काबू पाते ही कंपप्लेक्स के लोग राहत महसूस किया । स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम काफी दिनों से बंद था अंदर में क्या सामान होने जानकारी नहीं है । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि मानगों का फायर ब्रिगेड स्टेशन काफी सक्रिय है मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, अक्षय पांडे, विपिन श्रीवास्तव ,संजय मुखर्जी, बाबू सिंह, दीपक सिंह , कुणाल सिंह सहित कंपलेक्स के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button