NH-33 में ट्रेलर के चपेट में आने से गोलमुरी के युवक की मौत मानगो थाना में शिकायत दर्ज
मानगो थाना अंतर्गत NH-33 बिग बाजार के पास हुई दुर्घटना में गोलमुरी के युवक देवेश कुमार उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गयी परिजनों को इसकी सूचना उलीडीह थाना प्रभारी से प्राप्त हुई जिसके बाद मृत युवक के परिजन एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे जहाँ पर परिवार वालो ने उसकी पहचान की उसके बाद बस्ती के लोग और उसके परिजन मानगो थाना पहुँचे एवम लिखित शिकायत की एवम कार्यवाही मांग की देवेश के बड़े भाई प्रदीप कुमार ने थाना में लिखित शिकायत की है देवेश कुमार की 3 साल पहले ही शादी हुई थी उसका एक साल का बेटा है देवेश के बड़े भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि वह घर से नास्ता करके राखी पर कपड़ा खरीदने बिग बाजार गया था जहाँ पर ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।देवेश घर मे 3 भाइयो में सबसे छोटा था।फिलहाल गाड़ी चालक पुलिस की गिरफ्त में है गाड़ी मालिक गोलमुरी टाटा लाइन का रहने वाला है। देवेश कुमार ट्रांसपोर्ट में कार्यरत था।