FeaturedUttar pradesh

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रयागराज में संपन्न

प्रयागराज। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश राज्य के तीर्थराज प्रयागराज में मां गंगा-यमुना-सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर चल रहे माघ मेला के दौरान भईया जी का दाल-भात परिवार शिविर में संपन्न हुआ इस अवसर पर 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल, अयोध्या में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण अगले 15 महीने में पूरा करके उसके सफलतापूर्वक संचालन तथा मानवाधिकार संरक्षण, भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान व सामाजिक सेवा कार्य में तेजी लाने के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया तथा 121 विशिष्ट समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में माघ मेला के दौरान भईया जी का दाल-भात परिवार शिविर में संपन्न राष्ट्रीय अधिवेशन में 1 ईंट 1 रुपए से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण अगले 15 महीने में संपन्न करके उसके सफलतापूर्वक संचालन तथा मानवाधिकार संरक्षण, भ्रष्टाचारमुक्त अभियान व सामाजिक सेवा कार्य में तेजी लाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट, मां काली के अनन्य साधक व भईया जी दाल भात परिवार के संस्थापक पंडित गुड्डू मिश्रा व वरिष्ठ समाजसेवी रविराज द्वारा विद्वान आचार्यगणों के उपस्थिति में दीप प्रज्वल करके मंगलाचार के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर संगठन व समाज में कार्य कर रहे विशेष 121 विशिष्ट समाजसेवियों को राष्ट्रीय मानवाधिकार गौरव रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया तथा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के तरफ से 9 अत्यंत विशिष्ट समाजसेवियों को पीडब्ल्यूएस परम रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय व्यवस्था पूर्णतया लोकतांत्रिक व्यवस्था व्यवस्था पर आधारित है जिसका मुख्य उद्देश्य जनता के सहयोग से जनता के लिए जनता का कार्य की कार्य योजना के अंतर्गत एक ऐसे शिक्षालय परिसर का निर्माण करना है जहां से शैक्षिक महाक्रांति, आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए समाज में शत प्रतिशत साक्षरता के साथ अपने राष्ट्र भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है। इस अवसर पर आर के पाण्डेय एडवोकेट, पण्डित गुड्डू मिश्र, मनीषा पाण्डेय, सूर्या धैर्य स्नेहा पटेल,शत्रुघ्न परित, सुरेंद्र मक्कड़, ममता अहिरवार मक्कड़, अनिल कुमार तिवारी, पवन कुमार गुप्ता, *पत्रकार अभिषेक गुप्ता* ,अनिल कुमार सिंह, भुवनेश्वर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय, बाल कल्याण समिति सदस्य सुषमा शुक्ला, डॉक्टर रश्मि शुक्ला, ज्ञानेश्वर कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, रवि शंकर यादव, प्रकाश शर्मा, निसार अहमद, क्याम उद्दीन, छाया त्रिपाठी, उमा सिंह, माया गुप्ता, वंदना पाठक, साधना चतुर्वेदी,विकास तिवारी, नरेंद्र सिंह राठोर, शंभू सिंह जोधा, आशा कंवर जोधा, मदन मौर्या,संगीता छंगाणी, उचब्ब कवर, विपिन तिवारी, रौनक सिंह, मयंक सिंह आदि विशिष्ट समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button