पुलिस लाईन में आयोजित हुआ इफ्तार पार्टी, डीसी व एसपी हुए शामिल
चाईबासा। बुधवार को शाम सात चाईबासा पुलिस लाइन में रमजान त्योहार को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें में उपयुक्त कुलदीप चौधरी चौधरी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर अभियान एडिशनल एसपी पारस राणा परिक्षरमानआईपीएस निखिल राय सदर एसडीपीओ बाहमन टूटी अनुमंडल पदाधिकारी सदर संदीप अनुरोग टोपनो प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप चौधरी, विनोद कुमार सार्जेंट मेजर मंशु गोप ,सार्जेंट संतोष यादव,प्रतीक कुमार,सुनील किस्पोट्टा पुलिस एसोसिएशन ,पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं जिले के समस्त पुलिस पदाधिकारी / पुलिसकर्मियों उपस्थित रहे । सभी ने इफ्तार पार्टी का एक साथ आंनद लेते हुए एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी। मौक़े पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा चाईबासा के अध्यक्ष प्रदीप ओलिवर मिंस, उपाध्यक्ष किशन मुर्मू सचिव मंत्री ताराचंद महतो संयुक्त सचिव अनूप लकड़ा ,कोषाध्यक्ष सुरेश माझी केंद्रीय सदस्य मोहम्मद हजरत अंसारी अंकेक्षक जगन्नाथ तिरिया एवं आबिद अली, शेख नसीम अंसारी,मोहम्मद नसीम, मोहम्मद नूर पुलिसकर्मी उपस्थित हुए।