


जमशेदपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची दगुरुवार को ऑटो क्लस्टर, आदित्यपुर में एमएसएमई मेगा आउटरीच कैंप का सफलतम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों, महिला स्वयं सेवी संस्था के सदस्य और बैंक के सम्मानित ग्राहकों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में सराएकेला खरसावाँ के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस.एन ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन अंचल प्रमुख श्री बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता एवं क्षेत्र प्रमुख श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न एमएसएमई उत्पादों के तहत मिलने वाले लाभ के विषय में ग्राहकों को अवगत कराने के उद्देश्य से शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों और महिला स्वयं सेवी संस्था के सदस्य ग्राहकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सराएकेला खरसावाँ के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, ने ग्राहकों को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से झारखंड में उपलब्ध प्रचुर कारोबार की संभावनाओं पर विस्तार पूर्ण चर्चा की और एमएसएमई में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस.एन ठाकुर ने ग्राहकों को संबोधन में विभिन्न एमएसएमई उत्पादों की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसके महत्व को साझा किया। उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस.एन ठाकुर, उधमी ज्ञानचंद जायसवाल एवं बैंक के उपस्थित कार्यपालक गणों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को कुल एमएसएमई में रु 104 करोड़ की अनुमोदित ऋण पत्रों का भी वितरण किया गया । यूनियन बैंक की एमएसएमई सुविधाओं से लाभान्वित कुछ ग्राहकों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी साझा की गई।
कार्यक्रम के अंत में श्री राकेश कुमार, एमएलपी प्रमुख ने उपस्थित ग्राहकों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की आशाओं पर खरा उतरेगा तथा कोल्हान क्षेत्र के विकास में सतत सहयोग प्रदान करेगा।