FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद बिद्युत बरन महतो ने रेलमंत्री से की झारग्राम पुरुलिया के बीच नई रेल मार्ग मी मांग


दिल्ली /जमशेदपुर।सांसद बिद्युत बरण महतो नेनियम 377 के अधीन सूचना देते हुए कहा कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित एक अतिमहत्वपूर्ण विषय की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की एक बहुत पुरानी एवं महत्वपूर्ण मांग है जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से झारग्राम और पुरुलिया के बीच एक नई रेल लाइन की मांग कर रहे हैं जो इस क्षेत्र के कुछ प्रमुख स्थान जैसे चांडिल, निमडी, बोडाम, पटमदा, काटींन, बंधवान एवं झारग्राम को जोड़ सके। यह क्षेत्र आज भी बेहतर परिवहन सुविधा की कमी से जूझ रहा है और यह रेल लाइन स्थापित होने से लोगों को यात्रा करने में अत्यधिक सुविधा होगी। इस प्रस्तावित रेल मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी समृद्धि आएगी। अतः रेल मंत्री इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर शीघ्र विचार करे और झारग्राम और पुरुलिया के बीच नई रेल लाइन के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ की जाए।

Related Articles

Back to top button