FeaturedJamshedpurJharkhand
जेम्को साउथ गेट पर विधायक सरयू राय ने दिया एक दिवसीय धरना अगर प्रबंधन ने काम शुरू नही करवाया तो होगा उग्र आंदोलन
MLA Saryu Rai gave a one-day strike at Jamco South Gate, if the management did not start the work, then there would be a fierce movement
Jamshedpur;जेम्को चौक से टेल्कॉन साउथ गेट तक होने वाले जल जमाव के खिलाफ विधायक सरयू राय ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को धरना दिया. इस दौरान कंपनियों से निकलने वाले सभी भारी वाहनों को रोक दिया गया, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि कई बार विभिन्न माध्यमों से जूस्को एवं जिला प्रशासन को सड़क पर होने वाले जल जमाव से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया है. सड़क पर जल जमाव के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. लोग प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. लेकिन जूस्को एवं जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जारी है.विधायक सरयू राय ने कहा कि यह सांकेतिक धरना है. अगर कंपनी प्रबंधन अब भी ठोस कदम नहीं उठाता तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा