FeaturedJamshedpurKashmir

विधायक फंड में हो रहे कमीशन खोरी उजागर सफाई दे मंगल कालिंदी:-अप्पू तिवारी

जमशेदपुर;आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गोबिंदपुर, जुगसलाई, सरजमदा क्षेत्र में हो रहे विधायक निधि से कार्य में पूरी तरह से अनियमितता की शिकायत मिल रही है , जहा सड़क निर्माण में पेपर ब्लॉक बिछाने है वहा ढलाई किया जा रहा है जहा ढलाई 6 इंच करना है उक्त सड़क का निर्माण में 1 इंच से भी कम की ढलाई कर खानापूर्ति की जा रही है ठिकेदार से स्थानीय लोगो द्वारा सवाल करने अथवा कारण पूछने से सीधे विधायक मंगल कालिंदी से सवाल करने और जबाव मांगने की बात करने लगे है,घोड़ाबांधा में 10 दिन पहले हुई शमशेर टावर के समीप सड़क निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई है और इसकी शिकायत स्थानीय पंकज मिश्रा द्वारा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिकायत कर गुणवता की जांच की मांग की है लेकिन उक्त अधिकारी द्वारा अभी तक उचित कारवाई दिखाई नहीं पड़ता है लिहाजा इस विषय की गंभीरता को देखते हुए दुर्गापूजा के अगले दिन पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता का घेराव करेगी और हो रहे अनियमितता की जांच और येसे ठिकेदार के विरुद्ध और साथ ही साथ इस पूरे मामले में हो रहे कमीशन खोरी का पर्दाफाश करने का कार्य आजसू पार्टी करेगी और विधायक मंगल कालिंदी द्वारा जनता के द्वारा जनहित के पैसे का बंदरबाट करने पर रोक लग सके ।

Related Articles

Back to top button