FeaturedJamshedpurJharkhand

अधिवक्ता राजीव कुमार के घर पहुँची कोलकाता पुलिस

रांची;झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने बीते 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त राजीव अपने बेटे के साथ मॉल में घूम रहे थे. राजीव कुमार के खिलाफ थाने में 50 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस गुरुवार को अधिवक्ता राजीव कुमार के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर नगर स्थित घर पर पहुंची और जांच कर रही है.मध्य कोलकाता इलाके के लालबाजार एंटी राउडी स्क्वॉयड (एआरएस) पुलिस टीम ने हेयर स्ट्रीट थाने के साथ मिलकर कार्रवाई की थी. उस वक्त राजीव अपने बेटे अभेद के साथ मॉल में घूम रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मामला ये है कि उन्होंने कथित तौर पर कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. उन पर आरोप है कि वे पीआईएल वापस लेने के लिए 10 करोड़ मांग रहे थे. कोलकाता पुलिस ने उन्हें 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. राजीव कुमार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक केस में पैरवी के लिए कोलकाता गये थे.

Related Articles

Back to top button