टाटानगर रेलवे स्टेशन पर फहराया जमशेदपुर ने सबसे विशाल राष्ट्रीय ध्वज
जमशेदपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गुरूवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर 20 गुणा 30 फीट का विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। टाटानगर एआरएम अभिषेक सिंघल ने झंडोत्तोलन किया। यह झंडोत्तोलन कार्यक्रम रेलवे को विशाल राष्ट्रीय ध्वज प्रदान करने वाले रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा और टाटानगर रेलवे प्रबंधन के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी एवं राष्ट्र गीत के बाद उपस्थित सभी लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर रेलवे अधिकारी ए.के. राव, ओ.पी. निकिता सिंघल शर्मा, टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एस.के. झा, एस.के. सिंह, चंदन सिंह, पिंकी महतो, राकेश कुमार राय, जितेन्द्र तथा रोटरी दलमा अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी, सुचिस्मिता, सास्वति घोष, वी. मुरली मनोहर, रेणु कुमार, उमेश अग्रवाल, सुमन सरकार, खुशबू चौधरी, भावनी चौधरी आदि मौजूद थे।