JAMSHEDPUR : “गावहो सच्ची बाणी”-2024 कीर्तन और सिख इतिहास मुकाबला के फाइनल की तैयारी पूरी, रविवार को विजेता होंगे पुरुस्कृत, कीर्तन के फाइनल में पहुंचे 10 प्रतिभागी
जमशेदपुर.
इंतजार की घड़ी खत्म होने को है. “गावहो सच्ची बाणी”-2024 कीर्तन और सिख इतिहास प्रश्नोत्तरी मुकाबला के विजेताओं के नाम रविवार को साकची गुरुद्वारा में घोषित किये जाएंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सिख इतिहास प्रश्नोत्तरी परीक्षा और कीर्तन का ऑडिशन गत 28 जुलाई को बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में प्रबंधक कमेटी के सहयोग से संपन्न हुआ था. उसके बाद गुरुवार को कीर्तन मुकाबला का सेमीफाइन हुआ. कीर्तन मुकाबला के दो ग्रुपों में 17 में से 10 प्रतिभागी फाइन के लिए चयनित किये गये थे. रविवार की सुबह 8.30 बजे से 10 बजे तक इनका फाइनल होगा. उसमें जो प्रतिभागी चयनित होंगे. वह लुधियाना से आ रही जवद्दी टकसाल की बीबी सिमरन कौर के साथ कीर्तन करेंगे.
10 बजे से एक बजे तक सजेगा कीर्तन दरबार
श्री गुरु हरकिशन साहेब के 368वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है. फाइनल मुकाबले के बाद साकची गुरुद्वारा में 10 बजे से महान कीर्तन दरबार सजाया जायेगा. इसमें जवद्दी टकसाल लुधियाना से प्रशिक्षण प्राप्त बीबी सिमरन कौर, पंजाब मेहता चौक वाले (बाबा बूढा जी के वंश) गुरु के उपदेशों से संगत को निहाल करेंगे. साकची के हजूरी रागी भाई संदीप सिंह और जमशेदपुर के उभरते प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी भी गुरमत के विचारों से संगत को निहाल करेंगे. आयोजनकर्ता चरणजीत सिंह और इंदर ने संयुक्त रूप से बताया कि गावहो सच्ची बाणी 2024 कीर्तन व सिख इतिहास मुकाबला आयोजित करने का उद्देश्य संगत खासकर युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ने का है. कीर्तन के विजेता बच्चों के दोनों ग्रुप को फस्ट प्राइज 31 सौ, सेकेंड 21 सौ व थर्ड प्राइज 11 सौ रुपये और साथ में प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं, सिख इतिहास प्रश्नोत्तरी मुकाबले के दोनों ग्रुप के विजेताओं को ट्राफी के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इसके अलावा दोनों प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस मौके पर कई गणमान्य लोगों के साथ साथ पूरी प्रतियोगिता में सहयोग निभाने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा.
कीर्तन के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रतिभागियों की सूची
ए ग्रुप (10 से 20 वर्ष)
दिवलीन कौर, गुरकिरत सिंह, जेसिका कौर, गुरमीत सिंह, गगनदीप कौर व मुस्कान कौर
बी ग्रुप (21 से 40 वर्ष)
देवेंद्र कौर, तरनजीत कौर, प्रभजोत कौर व जसप्रीत कौर.